इटारसी। आदिवासी ब्लाक केसला के ग्राम पंचायत कांदई कलॉ की कच्ची सड़क में हुए गड्डों को गांव के स्कूली बच्चों ने श्रमदान करके नदी की बजरी डालकर गड्डों को भरकर ठीक करने की शुरुआत की है, ताकि स्कूल जाते समय आने वाली परेशानी से बचा जा सके।
मंथन टीम के अजय कुमार मेहरा ने बताया कि सड़क से आने जाने में बच्चों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गड्ढों में पानी और कीचड़ के कारण बच्चो के कपड़े रोज खराब हो रहे थे तो बच्चों ने गड्डों को भर कर समस्या को हल करने की मुहिम शुरु करके रोड के गड्ढे भरकर उनको ठीक दिया है।