जगतगुरु आदि शंकराचार्य के जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। दसनाम गोस्वामी समाज युवा संगठन ने आदि गुरु शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। भगवान शिव शंकर के ज्ञानमयी अवतार आदि गुरु शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव मनाने के लिए संपूर्ण नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के सैकड़ों गोस्वामी परिवार सुबह 9 बजे से श्री द्वारिकाधीश मंदिर में एकत्र हो गए थे, जहां गोस्वामी समाज के महंत स्वामी नित्यानंद जी महाराज एवं भागवत आचार्य सुश्री वैष्णवी गोस्वामी के साथ कार्यक्रम संयोजक कन्हैया गोस्वामी एवं मिथिलेश गोस्वामी नेभगवान शंकराचार्य की प्रतिमा की पूजा अर्चना की।

श्री द्वारिकाधीश मंदिर से आदि गुरु की शोभायात्रा निकाली जिसमें धर्म ध्वजाओं के साथ बजते भगवान शंकर के डमरु शंख एवं मंजीरों की ध्वनि के बीच गूंजते ओम नमो नारायण एवं हर-हर महादेव के जयकारों से नगर इटारसी का पूरा बाजार क्षेत्र गूंज गया। जयस्तंभ चौक, आरएमएस चौराहा से होते हुए यह शोभायात्रा आयोजन स्थल कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल गोस्वामी समाज के महिला मंडल, युवा मंडल एवं बाल सखी मंडल ने नृत्य किया। शंकराचार्य की शोभायात्रा का पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति, मेट्रो परिवार, कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा एवं जलपान के साथ आत्मीय स्वागत किया। शोभा यात्रा के पश्चात ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में आदि गुरु शंकराचार्य की सामूहिक आरती की गई।

समारोह के अतिथि स्वामी नित्यानंद महाराज, बाल विदुषी वैष्णवी गोस्वामी, महंत पवन गिरी गोस्वामी, कथा वाचक विष्णुपुरी गोस्वामी एवं पंडित संतोष पुरी गोस्वामी का स्वागत एवं सम्मान आयोजन समिति ने किया। अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अनादि काल से ही हमारा 10 नाम गोस्वामी समाज ब्राह्मण वर्ण में शामिल है। आदिगुरु शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं, सारे संसार सागर को भगवत प्राप्ति का मार्ग 10 नाम गोस्वामी ब्राह्मण समाज ही प्रशस्त करता है। हमारे वर्ण में साधु सन्यासी नागा सभी महान विभूति सम्मिलित हैं। अतिथि संबोधन के पश्चात समाज की सभी उत्कृष्ट प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन आयोजन समिति के सचिव कन्हैया गोस्वामी ने किया। स्वागत भाषण पार्षद दिलीप गोस्वामी एवं राजेंद्र गोस्वामी ने दिया। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मिथिलेश गोस्वामी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!