नपाध्यक्ष ने जनता से कहा, 8 दिन सड़क से वाहन लेकर न निकलें

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शनिवार को दो वार्डों में 27 लाख रुपये लागत से बनने वाली सडकें और नाली निर्माण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के दौरान वार्ड 16 में पार्षद अमित कापरे और वार्ड 21 में पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, सीएमओ रितु मेहरा सहित अन्य मौजूद थे। सड़क पर 08 दिन वाहन नहीं चलाएं भूमिपूजन कार्यक्रमों में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आम जनता से अपील की कि हम तो गुणवत्ता वाली सड़क बनाएंगे, लेकिन आप लोग सड़क का ध्यान नहीं रखेंगे तो वह खराब हो जाएगी।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि हर वार्ड में यह देखने में लगातार आता है कि सुबह सड़क बनी और शाम को लोग उस पर मोटरसाइकिल, कार दौड़ाने लगते हैं, जिससे सड़क खराब होती है और नगर पालिका बाद में बदनाम होती है। श्री चौरे ने कहा कि हम जिस तरह घर की छत डालते और 21 दिन उस पर सिर्फ पानी की तराई करते हुए उस पर वजन नहीं रखते। उसी तरह सड़क को भी समझें, कम से कम 8 दिन इस पर वाहन नहीं दौडाएंगे। यदि ऐसा करेंगे तो सड़क खराब होगी ही, हम पैदल चलने की मनाही नहीं कर रहे हैं।

तराई खुद भी करें

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जनता से कहा कि हम तो दिन में दो बार ठेकेदार से सड़क की तराई कराएंगे ही, लेकिन आप लोग भी अपने अपने घर के सामने की सड़क की तराई जरूर करें। इससे सड़क की क्वालिटी अच्छी रहेगी।

यह अंतिम लेयर है, फिर घर नीचे हो जाएंगे

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि सड़कें खराब हो जाती हैं तो उन पर सीसी लेयर हम बिछाते हैं। कई जगह अब ऐसी स्थिति हो गई है कि सड़क ऊपर और मकान नीचे हो गए हैं। जिससे नई समस्या खड़ी हो गई है, बरसात में घरों में पानी घुसने लगा है। उन्होंने न्यास कॉलोनी ईडब्ल्यूएस क्षेत्र का उदाहरण दिया।

दशमेश कॉलोनी में रोड बनेगी

वार्ड 21 में 17 लाख रुपये के काम होंगे। यहां मिहानी गार्डन से महेश महोविया के मकान तक 5.32 लाख रुपये से नाली, पन्नालाल दिन्नारे से महेश पप्पी कुमार तक 5.09 लाख और महेश पाराशर से महेश महोविया के मकान तक 6.67 लाख रुपये से सीसी रोड बनेगी।

यह रहे भूमिपूजन में मौजूद

वार्ड 16 में भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भरत वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नीता चौरसिया, पप्पू तिवारी, पार्षद जिमी कैथवास, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, भाजयुमो जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम ठाकुर, प्रतीक चौरसिया, रिषभ चौहान, पूर्व पार्षद महेश आर्य सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह वार्ड 21 में जैकी मिहानी, आशीष मालवीय, भाजपा नेता गौरव बड़कुर, सौरभ मेहरा, संदीप तिवारी, शुभम पटेल, असलम खान, घनश्याम तिवारी, शुभम गौर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!