इटारसी। यदि सबकुछ आगे की योजना अनुसार चला तो शहर को इस वर्ष मार्च तक एक और बायपास रोड (Bypass Road) मिल सकती है, जो डोलरिया को सीधे शहर से जोड़ेगी। अब तक व्हाया मेहरागांव होकर डोलरिया जाना पड़ता है। अब श्री बूढ़ी माता मंदिर के पीछे से एक रोड बोरतलाई तिराहे तक बन रही है, जिससे सीधे शहर का डोलरिया से संपर्क हो जाएगा।
इटारसी से डोलरिया को सीधे जोडऩे के लिए 2019 में रोड बनाने का कार्य आदेश लोक निर्माण विभाग से जारी किया गया था। गौर कंस्ट्रक्संश (Gaur Constraints) को यह रोड 8 माह में पूर्ण करके देना था। लेकिन, कोरोना काल के कारण रोड का काम महीनों तक बंद रहा। इसके बाद अन्य तकनीकि कारण भी रोड की देरी के कारण बने। अब लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को मार्च 2021 तक हर हाल में रोड पूर्ण करने को कहा है।
एक नजर रोड पर
सरस्वती स्कूल के सामने से पहाड़ी नदी तक उतरकर रोड की स्वीकृति के बाद 25 अक्टूबर 2019 को ठेका कंपनी गौर कंस्ट्रक्शंस को कार्य आदेश दिये गये थे। ठेकेदार ने करीब 20 दिन बाद 15 नवंबर 2019 को काम प्रारंभ किया। इसे आठ माह में पूर्ण किया जाना था। लेकिन, कोरोना लॉक डाउन के बाद किसी न किसी कारण से काम बंद और चालू होता रहा। लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर एके महतो का कहना है कि लॉकडाउन की वहज से काम लेट हुआ। अब नयी डेड लाइन मार्च 2021 की दी गई है।
ऐसी होगी रोड
इस रोड के लिए 126.22 लाख का टेंडर किया गया। लगभग डेढ़ किलोमीटर की यह रोड 900 मीटर डामरीकृत होगी और 650 मीटर सीमेंट-क्रांकीट से बनायी जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह योजना निधि से बनवायी जा रही है। बूढ़ी माता मंदिर के पीछे पहाड़ी नदी पर एक बड़े पुल के अलावा इसमें चार छोटी पुलिया भी बनायी जा रही हैं। मंदिर के पीछे की बड़ी पुलिया पर सीमेंट के पाइप रखकर इसकी ऊंचाई बढ़ायी है, ताकि बारिश के वक्त इसके ऊपर से पानी न निकले और बारिश में भी रोड आवागमन के लिए चालू रहे।