नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन पर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन में वर्षा काल के पूर्व सभी बरसाती नाले की सफाई का कार्य जा रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए भी नाले सफाई का कार्य आवश्यक है जिसमें आज सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी की संयुक्त टीम ने सब्जी मंडी स्थित बजरिया नाले की सफाई का कार्य किया गया।
सफाई कार्य के लिए पोकलेन मशीन के माध्यम से एवं 8 कर्मचारी नाले में उतारकर 7 ट्राली मलवा (गाद) निकालकर नाले की सफाई कार्य किया। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में नर्मदा की पावन नगरी नगर पालिका परिषद नर्मदा पुरम का सहयोग करें, रोड नाली में कचरा ना डालें स्वच्छता वाहन का उपयोग करें।