- जनजातियों की समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण
नर्मदापुरम। जिले के वन विस्थापित ग्रामों में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।
शुक्रवार को माखननगर जनपद के विस्थापित ग्राम नयाबोरी एवं नयाधाई में आयोजित शिविर में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका मौके पर ही निराकरण किया। शिविर में विस्थापित ग्राम नया बिरजीखापा, नया खेड़ा, नया तेंदूखेड़ा के ग्रामीण भी उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को प्रमुख रूप से पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने, बिजली एवं सिंचाई के लिए पानी की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वे कर ग्रामों में पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देश तहसीलदार माखननगर को दिए।
उन्होंने ग्राम नयाधाई में सिंचाई के लिए बिजली की समस्या के निराकरण के लिए एग्रीकल्चर फीडर की व्यवस्था किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम नयाधाई में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना स्वीकृत करने तथा ग्राम नयाबोरी में सोलर योजना के अलावा बिजली से संचालित नल जल योजना की भी स्वीकृति के आदेश दिए। उन्होंने ग्राम नयाबोरी में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए एक हैंडपंप किए जाने के भी निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। शिविर में ग्रामीणों द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाने के संबंध में भी आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को पीएम आवास की समस्या का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम नया खेड़ा में आंगनवाड़ी भवन बनाए जाने , शांतिधाम के निर्माण एवं ग्राम नयाबोरी में खाद की समस्या के निराकरण के लिए सोसाइटी के पंजीयन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग को ग्राम नयाबोरी में नवीन राशन की दुकान खोलने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को राशन के लिए दूर ना जाना पड़े। सड़क की समस्या के निराकरण के लिए खेत सड़क योजना के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जनपद माखननगर को दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम नयाधाई का भ्रमण भी किया।
ग्रामीणों से की चर्चा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से कलेक्टर श्री सिंह ने रूबरू चर्चा कर किसानों द्वारा लिए जाने वाली फसलों, उपार्जन, आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन , पेयजल व्यवस्था , सड़क,अनुग्रह सहायता स्वास्थ्य सुविधाओं ,राशन, शासन की योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश *शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया निराकरण* शिविर में ग्राम बिरजीखापा निवासी रामदयाल ने अपने पुत्र कैलाश का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक के शीघ्र दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शिविर में ग्राम विरानचिमानिया निवासी भैयालाल हल्दीराम , गुड्डू जितेंद्र , हीरूबाइ आदि ग्रामीण ने राशन एवं शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों का नाम समग्र आईडी में जुड़वाकर राशन उपलब्ध करवाने तथा पात्रता के अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर प्राप्त अन्य आवेदनों के भी शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।शिविर में उपसंचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व संदीप फेलोज ,सहायक संचालक संदीप महेश्वरी ,तहसीलदार दिलीप चौरसिया, जनपद सीईओ संदीप डावर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।