इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नर्मदापुरम का महाविद्यालयीन विद्यार्थी पथ संचलन आज रविवार को अटल पार्क गांधी मैदान के पास से निकाला गया। पथ संचलन में सैंकड़ों स्वयंसेवी विद्यार्थी शामिल हुए। पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया।
पथ संचालन में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिले भर के महाविद्यालयीन छात्र गणवेश सफेद शर्ट, संघ की फुल पेंट, बेल्ट, काली टोपी, मोजे, काले जूते एवं दंड के साथ कदमताल करते हुए चल रहे थे। जिला स्तरीय आयोजन के लिए इटारसी के नगर सह कार्यवाह छवि सोनी एवं जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज राय ने पथ संचलन की पूरी व्यवस्था देखी।
मंदिर समिति ने स्वागत किया

महाविद्यालयीन छात्रों का पथ संचलन जब श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सामने से निकला तब समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, संगठन मंत्री सुनील दुबे शिक्षक ,बंशीधर शर्मा, अमित मौर्य ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर परिसर में जोरदार आतिशबाजी की।