कमिश्नर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी

कमिश्नर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी

इटारसी/केसला। कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह (Commissioner Narmadapuram Malsingh) ने गुरुवार को होशंगाबाद के जनजातीय बाहुल्य ब्लॉक केसला का भ्रमण कर विकास कार्यों व अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों का जायजा लिया। कमिश्नर ने ब्लॉक के मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए डोर टू डोर सर्वे कर दावे आपत्ति प्राप्त किए जाए। इसके बाद कमिश्नर ने शासकीय बालक हाई स्कूल केसला का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुनीता बनोरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने केसला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन सुनिश्चित कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाक अंतर्गत मार्गो एवं अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर साफ सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने केसला के ग्राम दौड़ी में प्रगतिरत तालाब निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने तकनीकी मापदंडों के अनुरूप तालाब निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजदूरी में लगे सभी श्रमिकों को समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे नल जल योजना के कार्यों का भी अवलोकन किया और बंद पड़ी नल जल योजना को शीघ्र चालू करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।

कमिश्नर मालसिंह ने ग्राम दौड़ी में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं जानी और अधिकारियों को ग्रामवासियों की वाजिब समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा का निरीक्षण कर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देने और नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ केसला वंदना कैथल (District CEO Kesla Vandana Kaithal), नायाब तहसीलदार निधि पटेल (Naab Tehsildar Nidhi Patel) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!