इटारसी। 27 फरवरी को हुए हंगामेदार नगर पालिका परिषद के साधारण व्यापक सम्मेलन के बाद आज कांग्रेस पार्षद दल सहित नगर कांग्रेस कमेटी ने सम्मेलन में विचारण के लिए रखे प्रस्ताव क्रमांक 3 और 6 के विरोध में नगर पालिका की अपील समिति के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा को पत्र सौंपा।
ज्ञात हो किक नगर पालिका द्वारा सम्मेलन के विषयों में कंडिका क्रमांक 3 में नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत कचरा संग्रहण (डोर टू डोर कलेक्शन) पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में चिह्नित किए गए वार्ड क्रमांक 32, 31, 11, 12, 13 14, 15, 17 एवं वार्ड क्रमांक 30 के आंशिक भाग के लिए 3 वर्षों के लिए कचरा संग्रहण (डोर टू डोर कलेक्शन) कार्य हेतु अनुमानित व्यय राशि रुपए 3 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु विषय सूची में सम्मिलित किया गया था एवं साथ ही कंडिका क्रमांक 6 में नगर पालिका की स्वामित्व की समस्त दुकानों के वर्ष 2025-26 से किराए वृद्धि किए जाने के संबंध में विचार किया जाना था। जिस पर कांग्रेस पार्षदों ने अपना विरोध दर्ज किया था।
प्रस्ताव क्रमांक 3 का विरोध दर्ज करते समय अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा कांग्रेस पार्षदों की बात को नजरअंदाज किया एवं मनमानी से नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रस्ताव को पारित कर दिया जिससे नाराज होकर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया एवं सदन की कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया।
आज देर शाम कांग्रेस पार्षद दल नगर कांग्रेस कमेटी यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कक्ष में पहुंचे एवं उक्त दोनों प्रस्ताव के विरोध में पत्र सौंपा जिसमें सीएमओ को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि 7 कार्य दिवस के भीतर यदि नगर पालिका इन दोनों प्रस्तावों को विलुप्त नहीं करती या वापस नहीं लेती ऐसी स्थिति में नगर के समस्त व्यापारी संगठनों और सफाई कामगार संगठनों को साथ लेकर कांग्रेस नगर पालिका की तालाबंदी सहित चरणबद्ध आंदोलन की ओर अग्रसर होगी।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद धर्मदास मिहानी, सीमा भदौरिया, रमा चंद्रवंशी, अंजलि कलोसिया, कन्हैयालाल मिहानी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिद्दीकी, मोनी चंद्रवंशी, पप्पी कलोसिया, अभिषेक साहू, राहुल वर्मा, गोल्डी चौधरी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, उत्सव दुबे, नमन पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।