- असम के मुख्यमंत्री ने डॉ शर्मा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया
इटारसी। जी-20 शिखर सम्मेलन हो, पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की बात हो या फिर जो अमेरिका हम पर सालों से दबाव बनाता था आज उसके राष्ट्रपति का हमारे प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने का कूटनीतिक-भावनात्मक दृश्य हो। यह सब साकार हुआ है तो सिर्फ एक व्यक्ति के कारण जिनका नाम नरेंद्र मोदी है। कांग्रेस के कई दशकों के शासन में वह सिर्फ कहते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन कभी तारीख नहीं बताते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी को आए सिर्फ 10 साल हुए हैं और हमारे रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनना प्रारंभ हो गया है।
22 जनवरी को सभी सनातनियों के लिए दूसरी दीपावली मनाने का अवसर है। नेहरू जी से लेकर आज तक जितने भी कांग्रेस के प्रधानमंत्री हुए हैं उनके कार्यकाल में कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि वे लोग राम मंदिर बनाएंगे लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह सपना मूर्त रूप ले रहा है कांग्रेसियों को तो जय जय श्री राम बोलने में भी तकलीफ होती है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जो भारत के खिलाफ कुछ सोच सके पाकिस्तान भी नरेंद्र मोदी के कारण अब आतंकवादी गतिविधि करने के पहले हजार बार सोचता है। अगले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व गुरु बना देंगे। आज इस देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है। ऐसे ही आपके मध्यप्रदेश और आपके इस नर्मदापुरम क्षेत्र के विकास के लिए आपको भाजपा सरकार और डॉ सीतासरन शर्मा की जरूरत है।
उक्त सभी बातें असम के मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने नर्मदापुरम में आयोजित जनसभा के दौरान अपने राष्ट्रवादी उद्बोधन में कही। सीएम हिमंत यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा के पक्ष में आम जनता से मतदान का आग्रह करने आए थे। मंच से सीएम हिमंत ने मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बारी बारी से जनता को विस्तार से बताया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के चलते आग्रह किया कि नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा सीट से डॉ सीतासरन शर्मा को भारी मतों से जिताकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोगी बने। सीएम हिमंत सरमा को सुनने हजारों की संख्या में नागरिक और माता बहनें सभा स्थल पहुंचे थे, जहां एक समय तो ऐसा आया जब टेंट और कुर्सियां कम पड़ गई। जिसके बाद डॉ शर्मा समर्थकों ने अतिरिक्त कुर्सियों एवं टेंट की व्यवस्था की।
निरंतर विकास एवं सुरक्षा का वादा
मंच से विधायक डॉ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन में भोपाल जाने में 4 घंटे लगते थे, आज एक घंटा भी नहीं लगता। आज रेलवे की तीन लाइन बिछ चुकी है और चौथी लाइन का सर्वे शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल, गांव-गांव सड़कों का जाल, शहर में सड़क-नाली से लेकर पक्के मकान तक हम पहुंच गए हैं। विकास की जितनी बातें की जाएं उतनी भाजपा सरकार के लिए कम है, क्योंकि हम निरंतर विकास करने वाली सरकार है और इस बार भी जीतने के बाद जनता के हित की, गरीबों के जरूरतमंदों के कल्याण की सैकड़ों योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा। डॉ शर्मा ने नागरिकों से उन्हें आशीर्वाद स्वरुप मत देने का निवेदन किया एवं क्षेत्र वासियों से निरंतर विकास एवं सुरक्षा का वादा भी किया।
सीतासरन शर्मा को जिताएं, मप्र में भाजपा सरकार बनाएं
असम के मुख्यमंत्री हेमंत सरमा ने नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ शर्मा के पक्ष में नागरिकों से आग्रह किया कि वह इस विधानसभा सीट से डॉ शर्मा को कम से कम 25000 वोटों से जिताएं और प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएं। जिससे कि मध्य प्रदेश का विकास अधिक तीव्रता से हो। गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भाजपा सरकार सुरक्षित एवं समृद्ध मध्य प्रदेश देने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके प्रत्याशी डॉ शर्मा विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं वे पार्टी में अपनी बड़ी पकड़ रखते हैं आपके क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याओं को हल करने एवं सुविधाओं को मुहैया कराने में वे समर्थ हैं। इसलिए आपका फर्ज है कि राष्ट्र एवं सनातन हित में आप 17 नवंबर को डॉ शर्मा के सामने की कमल निशान वाली बटन ही दबाएं।
भाजपा ने बीमारु से विकसित प्रदेश बनाया
सीएम हेमंत सरमा ने कहा कि में 22 साल कांग्रेस में रहा। जब यहां दिग्विजय सिंह की सरकार थी, तब देश में मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश बना दिया है उनकी लाडली लक्ष्मी, लाडली बहन, मेडिकल कॉलेज में 5त्न शासकीय स्कूल के छात्रों का आरक्षण एवं गैस सिलेंडर को साढ़े चार सौ रुपए करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरे देश ने सराहा है और मैने सीएम शिवराज से सीख कर अपने प्रदेश असम में भी लागू कर दिया है। मध्य प्रदेश देश का हृदय स्थल है मध्य प्रदेश जो सोचता है उसको देश सम्मान देता है सीएम सरमा ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है ताकि इस प्रदेश को देशभर में नंबर वन बनाया जा सके। मध्य प्रदेश देश की दिशा और दशा को निर्धारित करता है।
कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
सीएम सरमा ने अपने 33 मिनट 50 सैकंड के उद्बोधन में मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार एवं देश में 60 सालों तक रही कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सरकार में मैं मध्य प्रदेश आता था तो लोगों से पूछता था कि यहां लाइट कब जाती है तब लोग कहते थे कि सब लाइट के आने का ही ठिकाना नहीं है जाएगी कैसे। ठीक ऐसे ही प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर, एंप्लॉयमेंट और हेल्थ सेक्टर भी बुरी तरह बिगड़ा हुआ था। कांग्रेसियों से पूछो कि इंदिरा गांधी बड़ी या फिर भारत माता बड़ी। तो उनके लिए भारत माता से भी बड़ी उनकी इंदिरा गांधी होती थी। उन्होंने नागरिकों से पूछा कि क्या कोई व्यक्ति या जनप्रतिनिधि भारत माता से ऊपर हो सकता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर भी उन्होंने जमकर व्यंग किए। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ वाणिज्य मंत्री थे तो उन्होंने पाकिस्तान को सबसे पसंदीदा देश का दर्जा दिया था और चीन से आने समान पर इंपोर्ट ड्यूटी काम कर दी थी जो दोनों ही गलतियां नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही सुधारी थी। कांग्रेसियों के लिए राष्ट्र के प्रति कोई श्रद्धा नहीं है कांग्रेसी सिर्फ पार्टी और एक परिवार के प्रति ही समर्पित रहते हैं यह लोग राष्ट्र और हिंदू धर्म से हमेशा सौतेला व्यवहार करते आए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, नगर पालिका नर्मदापुरम अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव इटारसी ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, प्रमोद पगारे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, रोहित गौर सहित अन्य सभी नगर मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।