कल से गांधी मैदान पर खेलेंगी देश की नामी टीमें

कल से गांधी मैदान पर खेलेंगी देश की नामी टीमें

आल इंडिया हॉकी की तैयारी अंतिम चरणों में
इटारसी। अखिल भारतीय गुरुनानक देव जी ट्रॉफी (Gurunanak Dev Ji Trophy) हॉकी प्रतियोगिता (Hockey Competition) की अंतिम दौर की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सिख-पंजाबी समाज और हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad)की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक में टीमों की व्यवस्था और अन्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी तय की गईं। तय किया गया कि पुरुष हॉकी टीमों को गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala), आसरा (Asra), सुदर्शन होटल (Sudarshan Hotel)और वृंदावन पैलेस (Vrindavan Palace)में ठहराया जाएगा तो गल्र्स टीमें वर्धमान परिसर में रुकेंगी। बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ी जसपाल सिंघ भाटिया (Jaspal Singh Bhatia), हॉकी होशंगाबाद अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain), सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani), गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा (Jasvir Singh Chhabra) सहित सिख समाज और हॉकी होशंगाबाद के अनेक सदस्य मौजूद थे।
हॉकी प्रतियोगिता का आगाज रविवार से गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर हो जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा (Sri Gurusingh Sabha) के तत्वावधान में हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से रविवार २८ फरवरी से ७ मार्च तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरणों में है। विगत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के साथ ही हॉकी होशंगाबाद और सिख समाज के प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे हैं।

Hockey 3

हॉकी की नर्सरी इटारसी (Hockey Nursery Itarsi) में होने वाले इस अखिल भारतीय आयोजन में देशभर से डेढ़ दर्जन से अधिक नामी हॉकी की टीमें शामिल होंगी। इस दौरान महिला हॉकी की प्रतियोगिता भी होगी। हॉकी टीमों को ठहराने का इंतजाम भी हो चुका है तो मैदान पर टीमें बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए मैदान की व्यवस्था बेहतर की जा रही हैं। सुबह से वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक जेम्स (Deepak James), कन्हैया गुरयानी के नेतृत्व में पूरी युवा टीम, मैदान तैयार करने में जुटे हैं तो दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी की सफाई, खिलाडिय़ों और तकनीकि समिति के बैठने के लिए कुर्सियां, मंच पर अतिथियों के लिए व्यवस्था, मैदान में सिंचाई, गोल पोस्ट (Goal Post)जैसी व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!