इटारसी। सिटी पुलिस ने 25 दिसंबर की रात ढाई बजे ओवरब्रिज पर फुटपाथ पर सो रहे एक भिक्षुक की मौत के गुनागार की पहचान कर ली है। वाहन खेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने तकनीकि और गैर तकनीकि तरीकों से जांच कर गुनाहगार तक पहुंच बनायी है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला थाना इटारसी में पंजीबद्ध था जिसे सुदर्शन पिता गरीबदास भाट की सूचना पर दर्ज किया था। मामले में सामने आया है कि ओवरब्रिज पर हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ पर सो रहे एक अज्ञात करीब 40 वर्षीय पुरुष मृत पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।
जांच के दौरान तकनीकि और गैर तकनीकि तरीकों और फुटेज के आधार पर वाहन क्रमांक एमपी 05, सीबी 4149 की पहचान की है। उसके चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति का एक्सीडेंट कर दिया था। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी थी।