रेलवे ट्रैक पर मिले शव को, पिता कब्र खोदकर ले गये साथ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पथरोटा थानांतर्गत कीरतपुर (Kiratpur) के पास ट्रेन से गिरे युवक का अंतिम संस्कार होने के चौबीस घंटे से अधिक समय बाद पहचान होने पर युवक के पिता कब्र खुदवाकर पुलिस की अनुमति से अपने बेटे का शव अपने साथ ले गये हैं। आज शांतिधाम में कब्र की खुदाई की गयी। मजिस्ट्रेट विनयप्रकाश ठाकुर (Magistrate Vinay Prakash Thakur) की अनुमति से परिजनों की उपस्थिति में कब्र की खुदाई की गई।

virendra singh rajsthan 1
युवक की पहचान वीरेन्द्र सिंह पिता विजय सिंह 25 वर्ष, (Virendra Singh father Vijay Singh) निवासी कोटमी पाड़ा, तहसील हिंडौन, जिला करौली राजस्थान के रूप में हुई है। युवक तेलंगाना एक्सप्रेस से हैद्राबाद से आगरा जा रहा था, जहां से उसे अन्य साधन से अपने गांव जाना था, लेकिन कीरतपुर के पास वह ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। उसे लावारिश समझकर दफना दिया था, और एएसआई भोजराज बरबड़े (ASI Bhojraj Barbade) ने सोशल मीडिया पर उसका चित्र, कपड़े आदि के माध्यम से पहचान का प्रयास किया था। युवक के पिता विजय सिंह ने तेलंगाना एक्सप्रेस के गार्ड से अपने बेटे के विषय में बातचीत की और इटारसी आकर बेटे के शव को पहचाना। विजय सिंह का बेटा उनके साथ हैद्राबाद में मार्बल टाइल्स लगाने का काम करता था। आज नायब तहसीलदार विनय प्रकाश (Nayab Tehsildar Vinay Prakash) की उपस्थिति में वीरेंद्र के शव को शांति धाम शमशान घाट में कब्र से निकाला एवं पत्रकार अनिल मिहानी ने अपनी एंबुलेंस से शव को करौली राजस्थान भिजवाने की व्यवस्था की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!