नर्मदा में डूबे दो युवकों में से एक का शव ब्रिज के नीचे मिला

नर्मदापुरम/इटारसी। शुक्रवार को नर्मदा नदी में डूबे बुदनी की एक टेक्सटाइल्स कंपनी के दो कर्मचारियों में से एक का शव आज नर्मदा ब्रिज के नीचे होमगार्ड ने ढूंढ निकाला है, दूसरे की तलाश की जा रही है। कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि आज सुबह आंचलखेड़ा निवासी युवक का शव मिल गया है।

गौरतलब है कि बुदनी की एक टेक्सटाइल्स कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारी हिंगलाज मंदिर की ओर नर्मदा नदी में शुक्रवार को डूब गए थे। शनिवार सुबह 7 बजे से देर शाम तक नर्मदापुरम एनडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की। आज सुबह एक युवक रोहित पाल 21 वर्ष, निवासी आंचलखेड़ा का शव मिल गया है।

बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर रोहित पाल 21 वर्ष, निवासी आंचलखेड़ा और रितिक नागले 21 हरदा जिले के जिजगांव निवासी नर्मदा में नहाते वक्त डूब गये थे। इनकी गुमशुदगी परिजनों ने बुदनी थाने में दर्ज करवाई थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: