गांव में हुआ महिला का प्रसव अस्पताल में हुई मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम गोलनडोह में प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले रामसिंग की पत्नी रीना की मंगलवार सुबह घर मे डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद अचानक उसे रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद स्वजन उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लेकर आए यहां हालत बिगड़ने से रीना की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि 2 साल पहले भी रीना ने घर पर ही एक बेटे को सामान्य प्रसव में जन्म दिया था। मंगलवार को प्रसव सामान्य हुआ लेकिन अचानक उसकी हालत बिगड़ गई।
इस घटना में 2 मासूम बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। पहला बच्चा 2 साल का है, जबकि नवजात बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उसकी माँ चल बसी। घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार निधि पटेल भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराया गया। इस घटना से रीना के स्वजनों का हाल भी खराब है। पूरा परिवार इस हादसे से सदमे में है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!