सड़कों के कार्यों का विभागीय टीम ने किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई क्रमांक -2 के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सड़कों का उन्नयन कार्य सतत प्रगति पर है। महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई एमके कोरी ने बताया कि पीएमजीएसवाई-3 की सड़कों का उन्नयन कार्य को विभागीय नियमित निरीक्षण के तहत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर सुरेश कुमार श्रीवास्तव भोपाल ने सोहागपुर ब्लॉक की सड़क एसएच 22 बारंगी से कटियाखापा का निरीक्षण किया।

उन्होंने सड़कों के साथ ही सोल्डर कार्य प्रगति पर पाया है। कार्य तकनीकी मापदंडों अनुसार किया जाना पाया। अत: कार्य को संतोषजनक श्रेणी प्रदान की गई। निरीक्षण में विभागीय अधिकारी कन्सल्टेन्ट टीम एवं संविदाकार प्रतिनिधि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान फोटोग्राफ भी लिए गए हैं। इसी प्रकार शनिवार 22 अप्रैल 2023 को सड़क एसएच 22 बारंगी से कटियाखापा का निरीक्षण महाप्रबंधक ने किया। निरीक्षण में कैलाश जोठे सहायक प्रबंधक, दिव्या गुप्ता उपयंत्री, टीम लीडर शिवकुमार लोधी एवं संविदाकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निरीक्षण में डामर कार्य, शोल्डर कार्य, पुल पुलिया कार्य का समग्र रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी कार्य तकनीकी मापदंड के अनुसार किये जा रहे हैं। डामर की मोटाई निर्धारित मोटाई अनुसार पाई गई है। शोल्डर पट्टी का कार्य प्रगतिरत है, जिसे तकनीकी मापदंड के तहत पूर्ण किया जाना निर्देशित किया। निरीक्षण में 3 पुलिया का कार्य पूर्ण होना पाया गया एवं स्थल की आवश्यकता अनुसार शेष पुलिया का निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!