इटारसी। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी संविदा नीति 2023 अनुसार की सभी कंडिकाओं को पूर्ण रूप से कर्मचारियों पर लागू नहीं करने के विरोध में एनएचएच के अंतर्गत प्रदेश में कार्यरत 32000 संविदा कर्मचारी सांकेतिक विरोध स्वरूप कल 16 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
इस दौरान प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के साथ नर्मदापुरम जिले के 534 संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सामूहिक अवकाश के दौरान समस्त जिलों में संविदा कर्मचारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को देंगे।
संविदा कर्मचारियों के संगठन ने प्रशासन को सामूहिक अवकाश पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि उक्त दिन कोई अप्रिय घटना-दुर्घटना होती है तो उसके लिए समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। सामूहिक अवकाश पर आम जनता को होने वाली परेशानी के लिए संघ खेद व्यक्त करता है।