इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Labor Sangh) के प्रतिनिधि हेमराज सिसोदिया (Hemraj Sisodia) ने बताया कि डबल स्टोरी कालोनी (Double Storey Colony) क्षेत्र में बारिश के जलभराव को रोकने नाले को पक्का करने की मांग प्रशासन से की जा रही है।
केयर समिति की बैठक में लगातार डबल स्टोरी में जलभराव की समस्या को लेकर विगत कई महीनों से मीटिंग में प्रशासन को मौखिक व ज्ञापन के माध्यम से शिकायत करते आ रहे हैं, कि डबल स्टोरी से संतोषी माता मंदिर (Santoshi Mata Mandir) तक नाली निर्माण एवं संतोषी माता मंदिर से मुक्तिधाम तक खोदे गए नाले को पक्का बनाया जाए। इसके बाद जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराई गई।