इटारसी। हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक व्यक्ति के गोदाम से उनका ही ड्रायवर सवा दो लाख रुपए की मूंग और चार लाख रुपए की ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। उन्होंने अपने ड्रायवर के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया पिता सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया 35 वर्ष ने बताया कि पुरानी इटारसी एसबीआई के पीछे उनका गोदाम है। जहां से उनका ड्रायवर सोनू पिता महेन्द्र सिंह राजपूत 37 वर्ष मूंग से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ले उड़ा। उसमें 27 क्विंटल मूंग भरी थी।
मूंग की कीमत 225000 रुपए एवं ट्रैक्टर-ट्राली की कीमत 4 लाख रुपए है। घटना 30 जून की बतायी जा रही है। फरियादी ने आज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।