इटारसी। खेड़ा क्षेत्र में मुख्य मार्ग किनारे खड़े ट्रैक्टर में धान से भरे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में हो गया। घटना के दौरान ट्रैक्टर मालिक अपने वाहन की मरम्मत करा रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर खेड़ा क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 4134 के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर मालिक होरियापीपर गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।