इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर विगत एक माह से चल रहे निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Free Cricket Training Camp) का समापन हो गया। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (Lakshya Cricket Academy) के तत्वावधान में लगे शिविर का समापन समारोह कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavi Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम (Narmadapuram) के विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहे। उन्होंने प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में करीब सौ प्रशिक्षु खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हम सभी खेलों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को खेलने के लिए मैदान पर भेजने के लिए उनके परिजनों को धन्यवाद दिया। समारोह में मप्र तैराकी संघ (MP Swimming Association,) के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Samaj) के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, इटारसी क्रिकेट संघ (Itarsi Cricket Association) के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, मप्र जूनियर क्रिकेट कमेटी के सिलेक्टर (MP Junior Cricket Committee selector) अनुराग मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, राकेश जाधव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
करीब 27 दिन चले शिविर में नौनिहालों को क्रिकेट का पाठ पढ़ाने सुबह से मैदान पर पहुंचने वाली कोचिंग टीम के सदस्य अमित जायसवाल, सुमेर चौहान, नीलेश चौधरी, अतुल राठौर, अमिताभ दुबे, मनीष सेतपलानी, सुनील थामस, चंचल पटैल, राकेश पांडेय एवं कोचिंग स्टाफ की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन जय किशोर चौधरी ने किया।