इटारसी। त्रिशलानंदन गार्डन पुरानी इटारसी में लोगों ने बहुत उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन सेंटर प्रभारी जय किशोर चौधरी ने बताया कि आज वैक्सीनेशन सेंटर पर बहुत उत्साह के साथ में 18 प्लस वालों ने वैक्सीन कराया।
आज युवाओं में काफी जोश रहा। बेटियों ने वहां पर बने हुए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए अपने आप को वैक्सीनेट कराया। इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर विधायक डॉ सीतासरण शर्मा ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बद्री प्रसाद मैथिल, सुधीर गोठी, शिवनारायण चौधरी का स्वागत किया।
इस अवसर पर जगदीश मालवीय, जय किशोर चौधरी, राजा तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, अरुण चौधरी, उमेश पटेल, शिव किशोर रावत, राकेश जाधव, एसडीएम एमएस रघुवंशी, अस्पताल अधीक्षक, डॉ राकेश चौधरी, नायब तहसीलदार विनय ठाकुर, मनीष गालर, गोविंद महतो, सौरभ राजपूत, मनीष गालर, गौरव कोरी, रूपेश शर्मा, अजीत बड़कुर, शशांक मालवीय सहित अनेक युवा मौजूद थे।