किसान बोले, हमारी सुनवाई नहीं की तो आत्महत्या कर लेंगे

किसान बोले, हमारी सुनवाई नहीं की तो आत्महत्या कर लेंगे

नर्मदापुरम। आज जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम गुनौरा से जुड़े किसानों ने गुनौरा से उपार्जन केन्द्र हटाकर बरंडुआ करने पर नाराजी व्यक्त करते हुए पुन: गुनौरा को ही उपार्जन केन्द्र बनाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे पीपल चौक पर आत्महत्या कर लेंगे।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने जनसुनवाई की। ग्राम गुनौरा से आये जगदीश प्रसाद गौर ने कहा कि हम चार मंगलवार से लगातार आ रहे हैं और कलेक्टर हमारी सुनवाई ही नहीं कर रहे हैं। इस बार आये तो कलेक्टर मिले ही नहीं। उन्होंने कहा कि ग्राम गुनौरा में विगत 12 वर्ष से उपार्जन केन्द्र है, हमारी पात्र सोसायटी है, बावजूद इसके हमारे यहां उपार्जन केन्द्र नहीं बनाया। अधिकारी हमारी मांगों पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उपार्जन केन्द्र जिला उपार्जन समिति द्वारा परीक्षण के उपरांत ही बनाया जाता है, दूसरे केन्द्र के लिए उपायुक्त सहकारिता से सहमति मिलने पर ही कुछ हो सकता है। इस पर किसान नाराज हो गये और कहा कि वे भोपाल तक अपनी मांग लेकर जाएंगे।

बता दें कि आज जनसुनवाई में आए 85 आवेदनों पर सुनवाई की गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ, एसडीएम आशीष कुमार पांडे सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!