इटारसी। ग्राम मरोड़ा में एक किसान (kisan) के करीब एक एकड़ खेत में खड़ी नरवाई (Narwai) आज आग में जल गयी। घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है जब अज्ञात कारणों से अचानक खेत में आग लगी, खेत में गेहूं कट चुका था और नरवाई खड़ी थी। सामाजिक कार्यकर्ता शिरीष चीचाम (Social worker Shirish Chicham) ने बताया कि किसान कोदूलाल किसान के खेत में 2:30 बजे के लगभग अचानक आग लग गई थी। ग्रामीणों ने प्रयास करके करीब 3 बजे तक आग पर काबू पाया लिया। खेत में नरवाई थी जिसका भूसा बनना था। मगर आग में करीब एक एकड़ का हिस्सा जल कर राख हो गया। घटना के वक्त खेत में रखी डोरीख् पाइप और कुए पर कुछ अन्य सामग्री थी जिसे तुरंत वहां से हटाकर सुरक्षित कर लिया था। आग बुझाने में गांव के दीपक, रोहित, कोदूलाल, अजय, रज्जन, जगदीश मर्सकोले, नर्मदा प्रसाद, संतोष चीचाम, शिरीष चीचाम, मनमोहनसिंह धुर्वे, राजकुमार मर्सकोले आदि ने सराहनीय प्रयास किया।