इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, क्योंकि बांध में जुलाई के निर्धारित जलस्तर से एक फुट से भी अधिक पानी भरा है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 1159.20 फुट पानी है, जबकि 31 जुलाई तक 1158 फुट ही पानी रखना है।
तवा बांध के पांच गेट 10 फुट तक खोलकर 55470 क्यूसेक (Cusec) पानी डिस्चार्ज (Discharge) किया जा रहा है। बांध अपनी निर्धारित क्षमता 1166 फुट का 80 प्रतिशत पानी से भर चुका है। अभी मानसून का लंबा समय शेष है। फुल क्षमता से बांध अभी करीब 7 फीट ही खाली है, यदि तेज वर्षा होती है, तो बांध में तेजी से पानी आयेगा और बहुत जल्द बांध फुल हो जाएगा, ऐसे में पानी कम करना जरूरी है।
बांध का पानी छोड़े जाने से नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ रहा है। राहत की बात यह है कि अभी बरगी (Bargi ) और बारना (Barna) से नर्मदा (Narmada) में पानी नहीं आ रहा है, अन्यथा यहां पानी और तेजी से बढ़ जाता। आज दोपहर 11 बजे की स्थिति में नर्मदा में सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर 948.60 फुट है।