तवा बांध के गेट पिछले वर्ष 15 जुलाई को खुले थे, इस वर्ष  अभी ये हैं स्थिति

तवा बांध के गेट पिछले वर्ष 15 जुलाई को खुले थे, इस वर्ष अभी ये हैं स्थिति

इटारसी। मानसूनी सीजन में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बहुत कम वर्षा हुई है। जिले की वर्षा देखें तो इस वर्ष 1 जून से आज 7 जुलाई तक औसत 184.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी औसत 261.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई थी। तवा बांध में पानी पचमढ़ी, छिंदवाड़ा क्षेत्र, बैतूल जिला और तवा के कछार में तेज बारिश होने से आता है। इस वर्ष इन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम बारिश होने से तवा बांध बहुत खाली है। आज सुबह बांध का जलस्तर 1120.5 था, जो बांध की जलभराव क्षमता 1166 से करीब 46 फुट कम है।

पिछले वर्ष अच्छी वर्षा होने से 15 जुलाई को बांध के गेट खोलकर पानी छोडऩा पड़ा था, इस वर्ष बारिश के रुख को देखते हुए इसकी उम्मीद कम लग रही है। बीती रात इटारसी में करीब 30 मिमी बारिश हुई जबकि तवा में केवल 7 मिमी बारिश हुई थी। अलबत्ता पचमढ़ी में कल की बारिश 56.4 थी, लेकिन आज पचमढ़ी में भी दिनभर में महज 1.8 मिमी बारिश हुई।

वर्षा पर एक नजर

जिले में 1 जून 2023 से आज 07 जुलाई 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक औसत 184.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में औसत 261.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। 06 जुलाई से 07 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 75.6 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 17.0, इटारसी में 22.2 माखननगर में 39.0, सोहागपुर में 17.6, पिपरिया में 7.2, बनखेड़ी में 6.2, पचमढ़ी में 56.4, एवं तहसील डोलरिया में 40.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 07 जुलाई 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 216.0 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 60.5, इटारसी में 97.8, माखननगर में 125.0, सोहागपुर में 161.2, पिपरिया में 288.8, बनखेड़ी में 269.7, पचमढ़ी में 329.4 एवं डोलरिया तहसील में 107.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 320.2 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 235.0, इटारसी में 333.2, माखननगर में 343.0, सोहागपुर में 260.4, पिपरिया में 160.6, बनखेड़ी में 137.0, पचमढ़ी में 345.0 एवं तहसील डोलरिया में 215.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।

सेठानी घाट पर नर्मदा जी का अलार्म स्तर 964.00 फीट है एवं खतरे का जलस्तर 967.00 फीट है। वर्तमान में सेठानी घाट पर नर्मदा जी का जलस्तर 935.40 फीट है। इसी प्रकार तवा जलाशय का वर्तमान जलस्तर 1120.60 फीट, बरगी जलाशय का 416.05 मीटर एवं बारना जलाशय का जलस्तर 344.68 मीटर है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: