नर्मदापुरम। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदा पुरम (Gayatri Shaktipeeth Narmada Puram) में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर्व के प्रथम दिवस गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) का अखंड जाप साधकों के द्वारा किया गया एवं द्वितीय दिवस प्रात: 8 से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं 40 दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया।
यज्ञ में दीक्षा लेने वाले साधकों एवं उपस्थित परिजनों को आने वाले समय में विशेष 40 दिवसीय एवं 2 वर्षीय साधना अनुष्ठान की जानकारी देते हुए संकल्प कराए एवं गुरु पूर्णिमा पर्व से श्रावण पूर्णिमा तक पौधरोपण करने का विशेष संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान विशेष साधना करने का संकल्प लिया और शाम को दीप महायज्ञ संपन्न कराया। दीप महायज्ञ में उपस्थित सभी परिजनों ने अपने अपने क्षेत्र में एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।