
महिला के पास पहुंचे गिफ्ट, खोला तो निकले सांभर के सींग
देहात थाने पहुंचा मामला वन विभाग को किया गया सुपुर्द
होशंगाबाद। एक अज्ञात युवती सिंचाई कालोनी, आईटीआई के सामने होशंगाबाद में रहने वाली एक महिला के घर पैकिंगनुमा गिफ्ट का पैकेट लेकर पहुंची और एक बुजुर्ग महिला को गिफ्ट का पैकेट देते हुए कहा कि किसी ने आपके लिये चूडिय़ां भिजवाई हैं। यह कहकर और पैकेट देकर वह युवती चली गई। थोडी देर बाद महिला इंद्रावती पटैल ने वह गिफ्ट पैकेट खोला तो उसके अंदर रखी वस्तु देखकर उसके होश उड़ गये। महिला ने बताया कि उसके अंदर किसी वन्य प्राणी के सींग जैसी वस्तु थी। उसने मोहल्ले के लोगों को बताया तभी किसी ने फोन लगाकर डायल हंड्रेड को मौके पर बुला लिया।
डायल हंड्रेड (Dial 100) ने उपरोक्त गिफ्ट पैकेट को देहात थाने के हवाले किया गया। देहात पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए होशंगाबाद सामान्य वनमंडल के अधिकारियों के सुपुर्द यह मामला दिया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले मे देहात थाना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। इधर वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि देहात पुलिस ने सांभर के 4 सींग दिये हैं।