डिप्टी रेंजर पर युवती के पिता ने लगाये गंभीर आरोप

इटारसी। बैतूल जिले के ग्राम धपाड़ा निवासी एक ग्रामीण ने डिप्टी रेंजर राजेश मिश्रा पर उसकी बेटी को ले जाकर गायब करने और उसके साथ कुछ बुरा करने संबंधी एक आवेदन केसला थाने में देकर अपनी बेटी दिलाने की मांग की है।
एक आदिवासी पिता ने आवेदन में कहा कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को डिप्टी रेंजर अपने साथ काम का बोलकर ले गया है। लेकिन, आज तक मेरी बेटी घर वापस नहीं लौटी। पिता के पूछने पर डिप्टी रेंजर कहता है कि आ जाएगी।
पिता ने बेटी की गुमशुदगी का आवेदन दिया है। पिता को आशंका है कि डिप्टी रेंजर ने बेटी के साथ कुछ गलत किया है। उसने केसला थाने में आवेदन देकर डिप्टी रेंजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
CATEGORIES Itarsi