इटारसी। नर्मदांचल (Narmadanchal) के कलाकार शरद सिंह (Sharad Singh)अब प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्य (Trupti Shakya) के साथ सुरताल मिलाते नजर आएंगे। कल 26 अगस्त को नर्मदा घाटी (Narmada Valley) के दो धार्मिक स्थलों पर फिल्माया टी-सीरिज (T-Series) का एलबम ‘मां ने दिया सहारा’ (‘Maa Ne Diya Sahara’) रिलीज हो रहा है। इस वीडियो एलबम (video album) में कलाकार शरद सिंह और मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या के भजन हैं। यानी अब तक एक्टिंग में बॉलीवुड (Bollywood) में अपना भाग्य आजमा रहे शरद अब गायकी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। उनको उम्मीद है, श्रोताओं को ये भजन काफी पसंद आने वाले हैं।
शरद ने बताया कि देवी भजनों का वीडियो एलबम ‘मां ने दिया सहारा’ विश्व विख्यात म्यूसिक कंपनी टी सीरीज रिलीज करने जा रही है। इस एलबम में शरद सिंह और मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या ने गाया है। संगीत दिया है, संजय डेनियल ने, और लिखा है कमलेश्वर ठाकुर ने। इस वीडियो एलबम को निर्देशित किया अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फि़ल्म निर्देशक परेश मसीह ने।
परेश मसीह ने बताया कि इस वीडियो एलबम में बतौर कलाकार नर्मदापुरम (Narmadapuram) और मुंबई (Mumbai) के कई जाने माने कलाकारों ने हिस्सा लिया है मुख्य तौर पर विजय चौकसे, आरती शर्मा, मंगलेश, सैय्यद मुवीन। टी सीरिज इस एलबम को कई डिजीटल प्लेट फॉर्म पर रिलीज करेगा इसे विश्व की 180 देशों में एक साथ टी सीरिज के सभी म्यूसिक प्लेटफार्म पर देख सकेंगे। यह पहला मौका होगा जब मां नर्मदा और विजयासन देवी का अनोखा रूप लोगों को देखने को मिलेगा।