– पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा, मोदी सरकार राष्ट्रवादी सरकार है
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले जो सरकारें रहीं उन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल को ही आगे बढ़ाया है, कभी राष्ट्रवाद नहीं दिखाया। मोदी सरकार राष्ट्रवाद के लिए काम करती है। यही कारण है कि विदेशी अखबार भी कहते हैं कि मौजूदा सरकार ही वास्तव में भारतीय सरकार है।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में वैक्सीन का निर्माण भारत में ही करके करीब 100 करोड़ लोगों को दी गई।
कोविड से जितनी बेहतर तरीके से भारत की सरकार ने सामना करके जीत हासिल की है, उतना विश्व में किसी ने नहीं किया, चीन भी लडख़ड़ा गया। आयुष्मान योजना के विषय में कहा कि पूर्व की किसी सरकार ने नहीं सोचा कि देश में वंचित वर्ग को 5 लाख रुपए तक का इलाज दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, बेरोजगारी जैसी योजनाओं पर काम करके दिखाया।
अपनी विधानसभा के काम गिनाए
इटारसी में नवीन बसस्टैंड हेतु 1.5 करोड़ राशि आवंटन एवं कार्य प्रारंभ, सोनासांवरी-सांवलखेडा मार्ग हेतु राशि लगभग 33 करोड़, बुधवाड़ा-बम्हनगांव मार्ग हेतु राशि आवंटन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय, इटारसी का लोकार्पण एवं अतिरिक्त वार्ड का प्रारंभ 1.90 करोड़, इटारसी में ऐस्ट्रोटर्फ हेतु राशि की स्वीकृति, कन्या महाविद्यालय, इटारसी, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी में भवन निर्माण हेतु 3.80 करोड़, चार मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की (प्रत्येक क्लीनिक हेतु 27 लाख) स्वीकृति, पुरानी इटारसी दशहरा मैदान एवं खेल मैदान हेतु एक करोड़ स्वीकृत, शा.उ.मा. विद्यालय, इटारसी (म्युनिसपिल स्कूल) का सीएम राइज में परिवर्तन एवं इस हेतु तहसील कार्यालय हेतु भूमि आवंटन एवं नये भवन हेतु 39 करोड़ की स्वीकृति, रेस्ट हाउस, इटारसी के नये भवन हेत राशि का 1 करोड आवंटन, अनुविभागीय अधिकारी, इटारसी के नये कार्यालय का उद्घाटन 95 लाख, जीन मोहल्ला, बंगाली कालोनी के पट्टों का नवीनीकरण, पुरानी इटारसी के आबादी की भूमि पर बसे 80 प्रतिशत नागरिकों के धारणाधिकार में पटटे के बनाये गये।
नर्मदापुरम में जिला चिकित्सालय के लिए 25.42 करोड़ की स्वीकृति एवं तवा कालोनी, नर्मदापुरम् में 14.5 एकड़ भूमि की स्वीकृति, विधि महाविद्यालय के लिए ग्राम बुधवाड़ा में 1.619 हेक्टेयर भूमि आवंटन एवं 759.93 (849.25 लाख का पुनरीक्षित का प्रस्ताव भेजा) लाख की प्रशासकीय स्वीकृति, बुधवाडा-बम्हनगांव मार्ग हेतु राशि आवंटन, नर्मदापुरम् में आडिटोरियम 5.35 करोड़ (प्रशा. स्वी. लंबित), दशहरा मैदान, नर्मदापुरम का उन्नयन 1.85 करोड़ 6. होशंगाबाद का नाम परिवर्तन कर नर्मदापुरम् किया जाना, बस स्टैंड, नर्मदापुरम हेतु 2.0 करोड़ 8. नर्मदा ब्रिज, नर्मदापुरम् 5817 लाख, जल जीवन मिशन में ग्राम रायपुर में 275 के. एल. क्षमता की रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत लागत 266.65 लाख, इसमें रायपुर, घानाबड़ व बान्द्राभान मेंकुल 22 कि.मी पाइप लाइन व टंकी का निर्माण, शासकीय उमा विद्यालय, पवारखेड़ा का सीएम राइज में परिवर्तन एवं इस हेतु नये भवन हेतु 39 करोड़ की स्वीकृति, कोरीघाट, नर्मदापुरम में बाढ़ से सुरक्षा हेतु पिचिन 6.71 करोड़ स्वीकृत, 23.20 करोड़ की 13 सड़के मंजूर रैसलपुर से निटाया 3.50 करोड़, तालनगरी से पर्रादेह 3.13 करोड, डोंगरवाडा से कालोनी 2 करोड, अंधियारी से पलासडोह 1.63 करोड, मालाखेडी से रायपुर 3.38 करोड, इटारसी से रैसलपुर 1.25 करोड, नर्मदापुरम बाईपास 3.15 करोड, नर्मदापुरम शहरी क्षेत्र 1.5 करोड, इटारसी से डोलरिया 5.24 करोड, सोनासांवरी से सावलखेडा 2.34 करोड, इटारसी तवा ब्रिज से मंडी मार्ग 2.22 करोड, रैसलपुर पहुंच मार्ग 1.5 करोड़, संजीवनी क्लिनिक हाउसिंग बोर्ड संभागीय कार्यालय की रिक्त भूमि, चक्कर रोड के पास नगर सुधार न्यास की रिक्त भूमि, प्रताप नगर हाई स्कूल के पास बंद पानी की टंकी की भूमि, नगर पालिका डे केयर सेंटर बाजार क्षेत्र, शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय, नर्मदापुरम् में भवन निर्माण हेतु 6.12 करोड़।
पूर्व पार्षद की सोशल मीडिया टिप्पणी पर बोले
पिछले दिनों पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर ने इटारसी बस स्टैंड को लेेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। आज विधायक डॉ शर्मा ने गौर का नाम लिए बिना ही कहा कि हमारी पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता है जिन्होंने बस स्टेंड के लिए सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणी की है।
इससे पहले उन्होंने लिखा था कि तवा नदी का पानी जलावर्धन योजना में नहीं आएगा, मगर तवा नदी से धोखेड़ा तक पूर्व अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के कार्यकाल में पानी आ गया और वहां से शहर तक नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने पानी पहुंचाने का काम किया है। वे नेता किसी टोटके से कम नहीं हैं जो हमें सचेत करने का काम करते हैं।
पत्रकार वार्ता में नगर पालिका इटारसी के पंकज चौरे, नर्मदापुरम नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, विश्वनाथ सिंघल, कल्पेश अग्रवाल, पीयूष शर्मा, जयकिशोर चौधरी, जसबीर सिंघ छाबड़ा, भरत वर्मा, अरुण चौधरी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष जागृति भदौरिया, राहुल चौरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।