इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम उमंग का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीकराव, विशिष्ट अतिथि एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, डॉ विनय गंगवानी, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार रहे। छात्रा तृप्ति बरगले एवं समूह ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्षभर में आयोजित युवा उत्सव, खेल गतिविधि, वार्षिकोत्सव की गतिविधि एवं निर्वाचन जागरूकता की गतिविधि की अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आज हम उन प्रतिभाओं का सम्मान कर रहे हैं जिनका सम्मान न केवल इस कॉलेज से है, बल्कि शहर की चुनी हुई प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। मुख्य अतिथि टी प्रतीक राव ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए। लक्ष्य की साधना जीवन में मुकाम को स्थापित करती है, यदि आप अपनी निगाहों में कमजोर लगते हैं, तो उन चीजों को सुधारना चाहिए। आप यदि ईमानदारी से कार्य करते हैं तो आपका व्यक्तित्व कहीं न कहीं आपकी पहचान को स्थापित करता है।
विशिष्ट अतिथि एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रतिभाओं के सम्मान करने का दिवस है। प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें शास्त्रीय एकल नृत्य सुहानी उपाध्याय, समूह नृत्य कानन गोहिया एवं समूह, प्रियांशु बावरिया एवं समूह एवं गीत तृप्ति बरगले ने प्रस्तुत किया। डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता को भी कुर्सी दौड़ में प्रथम होने पर, खेल अधिकारी डॉ संजीव कैथवास को राज्य स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने पर, डॉ दिनेश कुमार, डॉ दुर्गेश लासगारिया, डॉ असुंता कुजूर, परमानंद चौरे, कंप्यूटर साइंस विभाग की शिक्षिका सुषमा सागर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विशेष सहयोग डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ संजीव कैथवास, डॉ ओपी शर्मा, डॉ व्हीके कृष्णा, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ सुनीता कुजूर, श्रीमती मीरा यादव, श्रुति, डॉ जेपी चौरे, अनिल चौरे, नवीन पटेल, शिव कुमार, तिलक राज, दिनेश केवट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।