
गर्मी के तेवर होंगे तीखे फिर बादल कसेंगे धूप पर लगाम
इटारसी। गर्मी अब अपने तीखे तेवर दिखाने को बेताव है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा हुआ तो पारा 40 डिग्री को पार कर जाएगा और गर्मी से लोग परेशान होने लगेंगे। फिलहाल धूप तीखी है, लेकिन हवाओं के कारण धूप का तीखापन चुभ नहीं रहा है। हालांकि अभी बादलों का मौसम भी बनेगा और धूप की चुभन कुछ कम होगी।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मध्यप्रदेश में 4 अप्रैल से असर दिखाई देगा। 5 और 6 अप्रैल को बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। 10 अप्रैल तक तेज गर्मी पडऩे के आसार कम है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत और राजस्थान से हीट वेव नहीं आएगी। 20 अप्रैल तक प्रदेश में लू के आसार कम है, अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।