इटारसी। सावन मास (Sawan Month) का आज प्रथम सोमवार है। इस पावन दिन अनेक भक्त नर्मदा जल (Narmada Jal) लेकर कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) निकाल रहे हैं और भगवान शिव (Lord Shiva) का जलाभिषेक कर रहे हैं। आज पशुपतिनाथ धाम मंदिर (Pashupatinath Dham Temple) में भी नर्मदा जल से जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर नर्मदा जल लेकर आने वाले कांवडिय़ों का स्वागत पीपल मोहल्ला चौराह (Peepal Mohalla Square) पर मददगार आर्मी ने किया। सुबह 8:30 बजे नर्मदापुरम (Narmadapuram) से नर्मदा जल लेकर इटारसी (Itarsi) पशुपतिनाथ धाम मंदिर अवाम नगर तक आ रही कावड़ यात्रा का स्वागत डायवर्सन चौराहा पीपल मोहल्ला में किया। कावड़ यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर के संरक्षक मेहरबान सिंह चौहान द्वारा की जा रही थी। मददगार आर्मी ने स्वागत एवं केले वितरण किए गए और गले लगा कर इस्तकबाल किया।
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान ने भाईचारा का संदेश देते हुए कावड़ यात्रा का स्वागत किया। आरिफ खान अपनी टीम मददगार आर्मी के साथ शहर एवं जिले में अनेक कार्य जिसमें लोगों की मदद समाज सेवा एवं भाईचारा का संदेश ऐसे कार्य करते रहते हैं, कावड़ यात्रा स्वागत में पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी, हाफिज खान, रिजवान खान, राजा भाई, हसन शिकोही, रहमान खान, नबाब भाई, समीर शाह, प्रदीप सिंह तोमर, मोहम्मद अली शान, इरफान गोलंदाज, आदि उपस्थित थे।