- – जनपद पंचायत कार्यालय के पास स्थित पुलिस के समीप हुआ हादसा
- – बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों ने दौड़कर की यात्रियों की मदद
रीतेश राठौर,केसला/इटारसी। आज सुबह केसला में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पुल के पास एक तेज रफ्तार बस पलट गयी जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना सुबह करीब पौने दस बजे की बतायी जा रही है। बस बैतूल (Betul) से इटारसी (Itarsi) की ओर आ रही थी और यहां से भोपाल (Bhopal) जाना था। बताया जाता है कि पुल के पास बस का पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इसके बाद मौके से बस चालक का पता नहीं चला, परिचालक को चोटें आयी हैं, उसे भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक यात्रियों को अस्पताल भेजने का काम चल रहा था।
निजी कंपनी की यात्री बस एमपी-48, पी 1145 के पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को भी की गई, लेकिन पुलिस वाहन (Police Vehicle) सबसे पहले पहुंचा और पुलिस वाहन में कई यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। यात्रियों को सिर, हाथ, पैर, पसलियों में चोटें आयी हैं। बाद में एम्बुलेंस 108 (Ambulance 108)भी पहुंंच गयी। बस में करीब पचास यात्री थे, ऐसा बताया जा रहा है।
चोपना से भोपाल उपचार के लिए जा रहे यात्री जयदेव ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गयी। कुछ यात्री जो कम घायल थे, स्वयं बाहर निकले और कुछ को ग्रामीणों ने निकाला। कई यात्रियों को घटना में चोटें आयी हैं। बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे, जो घायल हुए हैं।