इटारसी। मानसून सक्रिय हो गया है और जिले में बारिश का दौर चल रहा है। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी सहित जिले की हर तहसील में रिमझिम और तेज बारिश का दौर है। पूरे जिले में कभी तेज तो कभी रिमझिम, रुक-रुककर बारिश हो रही है। आसमान पर बादल, हवाओं के कारण मौसम में ठंडक घुल गयी और गर्मी से लोगों को राहत मिल गयी है।
पिछले चौबीस घंटे में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अब तक नर्मदापुरम में सबसे अधिक 86.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। पचमढ़ी के कुल आंकड़े अप्राप्त हैं, जबकि पिछले चौबीस घंटे में यहां 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह से अब तक माखननगर में सबसे कम कुल 11 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अन्य तहसीलों में देखें तो डोलरिया में पिछले चौबीस घंटे में 10.1 मिमी सहित कुल 22.1 मिमी, तहसील सोहागपुर जिला नर्मदापुरम में आज 17.2 मिमी, कुल वर्षा 21.5 मिमी है।
तहसील माखन नगर में वर्षा 6.00 एमएम दर्ज हुई, कुल वर्षा 11.00 एमएम है। तहसील बनखेड़ी आज की वर्षा 18.2 मिमी, कुल वर्षा 30.6 मिमी, तहसील सिवनी मालवा में आज वर्षा 13.0 मिमी, अब तक 32.0 मिमी, इटारसी में पिछले चौबीस घंटे में 10 मिमी, कुल वर्षा 22.2 मिमी, पिपरिया में आल 15 मिमी, कुल 19.6 मिमी और तहसील नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम में आज 56.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि कुल प्रगामी योग 86.1 मिमी है।