इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हायर सैकंड्री की परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। जिले के सात ब्लाक में हुई परीक्षा में नियमित 9752 और स्वाध्यायी 1101 परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पर्चा हल किया। परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रही और कहीं से कोई नकल का प्रकरण भी नहीं बना।

आज से प्रारंभ हायर सैकंड्री की परीक्षा का हिन्दी का पहला पर्चा नर्मदापुरम, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनी मालवा और केसला ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। नर्मदापुरम में नियमित 3046 में से 3026, माखननगर में 863 में से 859, सोहागपुर में 1128 में से 1120, पिपरिया में 1532 में से 1519, बनखेड़ी में 971 में से 968, सिवनी मालवा में 1327 में से 1320 और केसला में 956 में से 940 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से कुल 9823 दर्ज परीक्षार्थी में से 9752 परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पर्चा दिया।

इसी तरह से स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में नर्मदापुरम में 498 में से 461, माखननगर में 67 में से 62, सोहागपुर में 135 में से 129, पिपरिया में 217 में से 201, बनखेड़ी में 103 में से 96, सिवनी मालवा में 159 में से 152 परीक्षार्थियों ने पहला पर्चा हल किया। पहले दिन कुल नियमित में 71 और स्वाध्यायी 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।