इटारसी। जिला स्वतंत्रा संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों ने आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma ) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर अपील की है कि देश की स्वतंत्रता में भागीदारी करने वाले सीमित शेष बचे जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मृत्यु पश्चात् उनकी विधवाओं के लिये भी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Chief Minister Shivraj Chouhan) सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा करें।
जैसा कि विदित है हाल ही में म प्र शासन ने लोकतंत्र सैनानियों की पेंशन को 25000/- से 30,000/- करने की घोषणा की है किंतु स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की सम्माननिधि बढ़ोतरी का कोई जिक्र नहीं किया है, जबकि यह परंपरा रही है कि इस प्रकार की बढ़ोतरी पूर्व में प्राथमिक तौर पर की जाती रही है। सैनानी परिवारों में इस बढ़ोतरी की पक्षपात् पूर्ण घोषणा से मायूसी व आक्रोश है।
जिला उत्तराधिकारी संगठन ने यह अपील की है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया जाय, उनकी सुरक्षा की जाये व उनकी लंबे समय से स्थिर सम्मान निधि को भी लोकतंत्र सैनानियों की भांति बढ़ाये जाने की घोषणा की जाय। अन्यथा हम सभी स्वतंत्रता सैनानी परिवार राष्ट्रीय पर्व पर सैनानी, व उनकी विधवाओं को मिलने वाले सम्मान को अस्वीकार करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, जिला महामंत्री अशोक मालवीय, नगर अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता आलोक गिरोटिया, नरेन्द्र मालवीय, मुकेश पाराशर, हरीश मालवीय उपस्थित थे।