नर्मदा एक्सप्रेस में एसी थर्ड में जगह मिलने की उम्मीद बढ़ी, रेलवे ने उठाया यह कदम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदा एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए रेलवे ने एक अच्छी खबर दी है। सीट की कमी से कई बाद यात्री एसी थर्ड में यात्रा नहीं कर पाते थे या फिर विकल्प तलाशना पड़ता था, अब रेलवे ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे यात्रियों की परेशानी कम हो सकेगी।

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर स्टेशन से 05 जनवरी 2023 से तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में इंदौर स्टेशन से 06 जनवरी 2023 से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।
अब दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम-सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बों के साथ चलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!