इटारसी। बीती रात शराब परिवहन करने वाली एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना जुझारपुर रोड की है। घटना के बाद कार सवार जुझारपुर रेलवे गेट के पास कार छोड़कर फरार हो गये। बताया जाता है कि टक्कर मारने के बाद कार सवार शराब की दुकान में गये थे, कार की चाबी भी इसी दुकान से मिली है। हालांकि इसे दुर्घटना न कहकर अपराधिक लापरवाही कहा जाए तो अतिशेक्ति नहीं होगी। क्योंकि घटना के बाद भागने वाले यदि वहां रुककर घायलों का उपचार कराने में रुचि लेते तो शायद इसे दुर्घटना माना जाता।

शराब परिवहन कर रही जीप की टक्कर से एक व्यक्ति घायल
मिली जानकारी के अनुसार घटना में सुनील कैथवास नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। सुनील की पत्नी कुंभ स्नान करने गयी है। घटना के विषय में जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9.45 बजे सुनील कैथवास और उनके मित्र इश्तियाक खान भोजन करने के बाद टहलने निकले थे। इसी दौरान पुरानी इटारसी की ओर से आ रही एक कार एमपी 04 के 9816 जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई थीं, उसने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार में बैठे लोग यहां रुकने के बजाय भाग निकले। आगे जाकर जुझारपुर रेलवे गेट बंद था, इसलिए यह गाड़ी खड़ी करके यहां से भाग कर एफसीआई के सामने कलारी में जाकर छुप गए।

घटना में घायल सुनील कैथवास की मौत हो गई है। सुनील कैथवास की पत्नी शांति कैथवास कुंभ स्नान के लिए गई है, जो अभी फिलहाल वापस नहीं लौट पाई हैं। उन्हें इस तरह घटना की जानकारी दे दी है। सुनील की तीन बेटियां हैं। सुनील कैथवास के साथ दूसरा युवक इश्तियाक खान था, जो बुरी तरीके से घायल हुआ है और इश्तियाक का उपचार एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इश्तियाक खान दो पहिया वाहनों का मैकेनिक है। थाना पथरोटा के थाना प्रभारी सहित अधिकांश स्टाफ तिलक सिंदूर मेले में व्यस्त होने के कारण घटना में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
