
यातायात विभाग के प्रभारी ने लिया चार्ज
इटारसी। नगर में लंबे समय बाद यातायात प्रभारी (traffic in-charge) की नियुक्ति हो गयी है। पिछले कुछ माह से यह पद रिक्त था और प्रधान आरक्षक के भरोसे यह कार्य चल रहा था। इससे पहले सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा इस पद पर थे। अब बाबई से स्थानांतरित होकर आए सब इंस्पेक्टर अशोक बरबड़े (Sub Inspector Ashok Barbade) नये यातायात प्रभारी बनाये गये हैं।
श्री बरवड़े ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर त्यौहार पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके विषय में प्लानिंग की। उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण किया है, कल से बाजार क्षेत्र की सड़कों पर खड़े होने वाले फलों के हाथ ठेलों को निर्धारित स्थानों पर भेजा जायेगा, वही शहर के नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करते हुये यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा।