इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में जून माह में व्यवस्थापित दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) सितंबर महीने के मध्य तक सक्रिय रहता है तथा धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कम हो जाती है। माह के अंतिम सप्ताह तक इसकी वापसी होने लगती है। सामान्यत: इस माह में भारी वर्षा की परिस्थिति तब पैदा होती है, जब बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निर्मित अबदाब या निम्नदाब का क्षेत्र उड़ीसा तट (Orissa Coast) को पार करते हुए पश्चिमी तथा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ता हुआ देश के मध्यम भाग की ओर अग्रसर होता है।
इन परिस्थितियों में नर्मदापुरम तथा आसपास के क्षेत्र में भारी वर्षा होती है। माह जुलाई तथा अगस्त में रहने वाला मेघाछन्न आकाश इस माह में अंशत: मेघाच्छादित रहता है। हल्की हवाएं और बढ़ती हुई धूप के कारण मौसम अधिक उमसभरा तथा असुविधाजनक हो जाता है। अगस्त की तुलना में इस माह में दिन की गर्मी तथा रात की ठण्डी किंचित बढ़ती है । सितंबर माह की औसत वर्षा इस माह की औसत वर्षा 214.8 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 9.2 है।
इस माह में सापेक्ष आर्द्रता 86 प्रतिशत – 72 प्रतिशत तक होती है। गर्जन के दिनों की औसत संख्या 0.1 है। इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होता है। सतही हवाएं सामान्यत: शांत से आती है।
उपलब्ध अभिलेख के आधार पर इस माह सर्वाधिक कुल मासिक वर्षा 853.9 मि.मी. सन 1934 को दर्ज किया गया और 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 233.4 मि.मी. 14 सितम्बर 1977 को दर्ज किया गया । उच्चतम अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस 25 सितम्बर 1959 को दर्ज किया गया । निम्नतम न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस 24 सितम्बर 1972 को दर्ज किया गया ।