इटारसी। नगर के मां नर्मदा स्कूल कैंपस में हाल ही में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि मां नर्मदा महाविद्यालय के संचालक दीपक अग्रवाल और श्रीमती अनिता अग्रवाल, उप प्राचार्य सुश्री साक्षी भारद्वाज की उपस्थिति में हुआ।
शिक्षिकाओं के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और मशाल जलाकर की गई। इसके बाद, बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और शारीरिक शिक्षा (पीटी) का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर कक्षा सातवीं तक के सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
मुख्य प्रतियोगिताएं
छोटे बच्चों के लिए रैबिट रेस, बैलेंस कप रेस, बैलून रेस, पिक द बॉल, अन्य रेस सिंपल रेस, रन कलेक्ट रन, बैलेंसिंग बॉल रेस, वेयर आई कार्ड एंड ग्लव्स रेस, लेमन स्पून रेस, तीन लेग रेस, हर्डल रेस, रिले रेस, दो मीटर और सौ मीटर रेस, और मैथ्स रेस हुईं। विजेता बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैडल प्रदान किए गए। समापन पर, महाविद्यालय के संचालक दीपक अग्रवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।








