इंडियन आइडल 12′ को रिप्लेस करेगा ‘द कपिल शर्मा शो’

Post by: Poonam Soni

MUMBAI: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (Tha Kapil Sharma Show) एक बार फिर से टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है। बता दें, कपिल शर्मा का ये शो सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ को रिप्लेस करेगा। यानी कि ऑडियंस इसका पहला एपिसोड 21 अगस्त को देख पाएंगे। पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे, लेकिन पहले एपिसोड में अक्षय नहीं बल्कि अजय देवगन नजर आएंगे।

अजय देवगन नजर आएंगे शो में गेस्ट के रूप में
शो से जुड़े करीबी बताते हैं, “चैनल अक्षय कुमार के साथ शो प्रारंभ करना चाहते थे हालांकि अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 13 अगस्त को रिलीज हो रही है, वहीं अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को। ऐसे में जाहिर है मेकर्स ने पहले ‘भुज’ स्पेशल एपिसोड को टेलीकास्ट करने का फैसला लिया है। वहीं ‘बेल बॉटम’ की टीम दूसरे एपिसोड में नजर आएगी। फिलहाल कपिल शर्मा की टीम ने शो के लिए सिर्फ दो एपिसोड बैंक करके रखे है। प्लानिंग के मुताबिक, शो टेलीकास्ट होने से पहले मेकर्स तकरीबन 4 एपिसोड बनाकर रखेंगे।”

हर एपिसोड में सेगमेंट इंस्टाग्राम स्पेशल होगा
कपिल इस सीजन में ‘सोशल मीडिया’ स्पेशल सेगमेंट भी रखेंगे। इस बारे में सूत्र आगे बताते हैं, “हर एपिसोड में सेगमेंट इंस्टाग्राम स्पेशल होगा, जहां कपिल, शो की स्टार कास्ट और गेस्ट इंस्टाग्राम पेज पर आए ऑडियंस के कमेंट, फोटोज, लाइव सेशन जैसे टॉपिक पर डिस्कस करेंगे। ये एक फनी सेगमेंट होगा।”

कपिल ने शेयर किए थे सेट के कुछ फोटोज
कपिल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये सेट के कुछ फोटोज शेयर किये थे। इन फोटोज में सेट पर 10 स्टार ग्रोसरी स्टोर, होटल चिल पैलेस और बैंक ऑफ बगोड़ा जैसी चीजें नजर आ रही थीं। एक छोटा सा सेट-अप लाइव बैंड के लिए भी डिजाइन किया गया है, वही सेंटर में ब्लू काउच लगाए गए हैं।

‘बेलबॉटम’ को प्रमोट करने शो में वाणी कपूर
शो में फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के प्रमोशन के लिए अजय देवगन के साथ नोरा फतेही, एमी विर्क और शरद केलकर भी नजर आएंगे, वहीं अक्षय के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और जैकी भगनानी भी अपनी आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ को प्रमोट करने शो में दिखेंगे। कपिल शर्मा का शो इस साल जनवरी में कुछ समय के लिए ऑफ एयर हुआ था। दरअसल, दूसरी बार पिता बनने के बाद कपिल पैटरनिटी लीव पर गए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!