---Advertisement---

विधानसभा चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन रहा शक्ति प्रदर्शन के नाम

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। विधानसभा चुनावों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम प्रत्याशियों के बीच शक्ति प्रदर्शन हुआ। नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन जमा कुल 12 नाम निर्देशन पत्र सहित अब तक कुल 22 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।

हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन का रहा। सुबह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा इटारसी से हजारों की संख्या के साथ सूरजगंज स्थित भाजपा नेता कल्पेश अग्रवाल के निवास से रवाना हुए। रास्ते में अनेक स्थानों पर उनका स्वागत हुआ और उन्होंने मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार किया। डॉ. शर्मा का यह काफिला यहां से नर्मदापुरम पहुंचा। यहां डॉ. शर्मा ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर पुन: विश्वास व्यक्त किया है, जो आप कार्यकर्ताओं के कारण ही है, क्योंकि आप हमें जिताते आ रहे हैं। उन्होंने कहा पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं की ताकत के कारण निरंतर जनता के लिए काम करते हैं। तीन बार इटारसी विधायक रहा, तीसरी बार नर्मदापुरम के लिए आया हूं, बराबर कर लेना। कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले तो मुझे धर्मसंकट में डालने लगे, पहले बाबूजी सरताज सिंह को लाए जिनसे मैंने राजनीति सीखी, अब बड़े भाई को ले आये। एक बार समझ में आयी कि कांग्रेस में प्रत्याशी नहीं है। इस बार हमने कांग्रेस को हरा दिया तो कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। दो बार प्रयोग कर लिए। यहीं से जा रहे हैं, यदि आपने मुझे आशीर्वाद दे दिया तो कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिपक्ष जरूरी है, लेकिन ऐसा प्रतिपक्ष नहीं चाहिए जो देश विरोधी हो। सभा के बाद सभी नर्मदापूजन करने सेठानी घाट पहुंचे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने दो प्रस्तावक मनोज चौरे और राहुल सोलंकी पहुंचे, जबकि डॉ. शर्मा ने जनता से भेंट की।

गिरिजाशंकर भी पीछे नहीं रहे

कांग्रेस प्रत्याशी पंडित गिरिजाशंकर शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उनके साथ भी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या थी, जिसकी गिनती भी हजारों में थी। श्री शर्मा ने सबसे पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सेठानी घाट पर मां नर्मदा का पूजन किया। यहां से रैली की शक्ति में नगर के विभिन्न मार्गों से होकर नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंचे। नगर के विभिन्न मार्गों से निकली रैली में कांग्रेस के झंडे-बैनर लहरा रहे थे। इस तरह दोनों प्रत्याशियों की रैली के कारण आज नर्मदापुरम का राजनीतिक पारा काफी ऊपर चढ़ा हुआ था। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपने साथ गई भीड़ को तुलनात्मक रूप से ज्यादा बताया।

भगवती ने बतायी इटारसी में शक्ति

इधर निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने इटारसी में शक्ति प्रदर्शन किया। उनकी रैली में कुर्मी समाज के सदस्य, युवा बहुतायत में थे। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में पूजन के बाद उन्होंने जनसंपर्क प्रारंभ किया और नगर में बाजार क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में जन संपर्क करके जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। आज सोशल मीडिया पर तीनों रैलियों के फोटो, वीडियो डालकर प्रत्याशियों के समर्थक कई प्रकार के बड़े दावे करते नजर आये।

अंतिम दिन 12 नामांकन जमा

नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम दिन सोमवार 30 अक्टूबर को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। केंद्रीय निर्वाचन प्रेक्षक उदय नारायण दास ने रजिस्ट्रीकरण कार्यालय नर्मदापुरम में नाम निर्देशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। साथ ही निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आशीष कुमार पांडे उपस्थित रहे। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि आज 12 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिनमें राजेश शर्मा ने 2 नाम निर्देशन पत्र जमा किए, जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1 तथा भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र के 2 सेट, राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी से गुलाबदास बड़ोदिया ने 1, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र के 2 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक चौधरी ने 1, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनीराम गौर ने 1, आम आदमी पार्टी से हरिओम कीर ने 1, नेशनल वल्र्ड लीडर पार्टी से प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र कुमार लुटारे तथा अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से सतेंद्र कुमार ने 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम में अंतिम दिन तक कुल 22 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!