इटारसी। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट मशीन लंबे समय से तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी है। ऐसी व्यवस्था की वजह से अन्य यात्रियों के साथ ही बुजुर्गों की फजीहत हो रही है।
शहर में स्थित रेलवे जंक्शन में यात्रियों को सुविधा देने के नजरिए से अनेक सुविधाएं लिफ्ट बंद होने से बुजुर्ग यात्रियों की दिक्कतें बढ़ चुकी हैं। रेलवे स्टेशन के भीतर प्लेटफार्म पर पहुंचाने और बाहर आने के लिए विशेष कर लिफ्ट मशीन बुजुर्गों के लिए मददगार साबित होती है। इसके लंबे समय से बंद हो जाने के कारण सीढ़ियों से आवागमन करने में बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जब से रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर लिफ्ट की सुविधा प्रारंभ हुई है तब से लेकर अभी तक अनेक बार लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ चुकी है और कई दिनों तक लिफ्ट के बंद रहने का रिकॉर्ड सा बन चुका है। लेकिन अब रेलवे स्टेशन पर रिनोवेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लिफ्ट सुविधा का लंबे समय तक बंद रहने से प्रतिदिन अपने गंतव्य स्थान की यात्रा करने वाले यात्रियों को लगेज के साथ परिवार के बुजुर्गों को लेकर यात्रा करते समय प्लेटफॉर्म पहुंचने से लेकर बाहर आने तक सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे बुजुर्ग यात्रियों की दिक्कत बढ़ चुकी है।
लंबे समय से लिफ्ट बंद पड़ी बुजुर्गों की फजीहत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
