इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में अब आधी ताकत से खरीद कार्य हो सकेगा। हालात ऐसे हैं कि किसान यदि 20 मार्च के बाद आएंगे तो ही आसानी से अपनी उपज बेच सकेंगे। होली पर्व के कारण मंडी में कार्यरत लगभग पचास फीसद हम्माल अपने घरों को चले गये हैं, इनके 19 मार्च की शाम या 20 को सुबह तक ही वापस लौटने की संभावना है। मंडी में वर्तमान में धान सहित अन्य अनाज की भरपूर आवक होने से परिसर पूरी तरह से भर गया है। ऐसे में मंडी प्रबंधन ने किसानों से और अधिक अनाज लाने से मना कर दिया है। कोई भी किसान अब अनाज लेकर आया तो उसकी उपज मंडी के भीतर नहीं ली जा सकेगी। किसानों को लगातार समझाईश के बावजूद वे बात नहीं मान रहे हैं, ऐसे में हालात बिगड़ रहे हैं। मंडी में पुलिस की मौजूदगी है, लेकिन वे किसानों से सख्ती नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को स्वयं परेशानी से बचने सोचना और 20 तक मंडी में आने से बचना होगा, अन्यथा वे तो परेशान होंगे, प्रबंधन भी परेशान होगा।
भर चुके हैं सभी शेड

कृषि उपज मंडी परिसर में हर ओर अनाज लिए ट्रालियां (trolleys) खड़ी हैं। सब्जी मंडी के शेड भी भर चुके हैं, शेड के चारों ओर ट्रालियां खड़ी हैं, वेयर हाउस (warehouse) के सामने, कारगिल (Kargil) रोड, धान के शेड पूरी तरह से भर चुके हैं, ऐसे हालात में अगले दो दिन किसी प्रकार का विक्रय नहीं हो सकेगा, क्योंकि हम्माल अपने-अपने घरों पर होली पर्व मनाने चले गये हैं। केवल पचास फीसद हम्माल ही कार्य कर रहे हैं। मंडी प्रबंधन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अब धान विक्रय हेतु मंडी नहीं लायें, अन्यथा मंडी में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
इतनी मात्रा में है आवक

कृषि उपज मंडी में ट्रालियां कितनी हैं, इसको ठीक-ठीक कहना मुश्किल है। अनुमानित दो से ढाई हजार ट्रालियां मंडी परिसर में हैं, और हालात भले ही नियंत्रण में हैं, लेकिन चिंताजनक हैं। मंडी सचिव कहते हैं कि नीलामी, तुलाई आदि सब जारी है, रोड पर ट्रैफिक सुचारू है। मना करने के बावजूद करीब सौ ट्रालियां आ ही गईं, जिनको भीतर बुलाने के लिए मंडी में जगह ही नहीं है। खरीद करके ट्रालियां बाहर करने के बाद इन बाहर की ट्रालियों को लिया जा सकेगा। मंडी में अनुमानित 70-80 हजार क्विंटल अनाज आया है।
रोड किनारे खड़ी 100 ट्रालियां
कृषि उपज मंडी परिसर फुल है, परिसर में अब जगह नहीं होने से और अनाज की ट्रालियां नहीं ली जा सकती हैं। सोमवार की शाम को ही मंडी प्रबंधन ने किसानों से और अनाज नहीं लाने का अनुरोध किया था, बावजूद इसके करीब सौ ट्रालियां सुबह 10 बजे के बाद आ गयीं। इनके परिसर के भीतर ले जाना संभव नहीं है, अत: ये रोड किनारे खड़ी हैं। इनमें करीब 50 ट्रालियां नर्मदापुरम रोड पर और करीब तीस ट्रालियां इटारसी रोड पर खड़ी हैं। जब परिसर के भीतर उपज बिक्री के बाद जगह खाली होगी तभी इनको परिसर के भीतर लिया जाएगा। कल धान की ट्रालियां के कारण रोड पर जाम लग गया था।
इनका कहना है…
- हालात नियंत्रण में हैं, अनाज खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। परिसर पूरी तरह से फुल है, और ट्रालियां परिसर में नहीं ली जा सकती हैं। मना करने के बावजूद किसान उपज लेकर आ गए, इनको तभी लिया जा सकेगा, जब परिसर में जगह बनेगी। लगातार अनुरोध और अपील के बावजूद किसान मान नहीं रहे हैं और ट्रालियां लेकर आते जा रहे हैं।
अरविंद परिहार, मंडी सचिव