इटारसी। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, मास्क ही कोरोना से बचाव का सबसे उपयुक्त साधन है, अत: बिना लापरवाही किये मास्क लगाएं, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये और समय-समय पर हाथ धोते रहें या सेनेटाइज करते रहें।
ये सुझाव लेकर सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी के सदस्य लगातार मुहिम चला रहे हैं। आज भी सराफा बाजार से संपूर्ण बाजार क्षेत्र में ग्रुप के सदस्यों ने बाजार आने वाले ग्राहकों, दुकानदारों को यह समझाईश दी और मास्क का वितरण किया। ग्रुप लगातार मास्क का वितरण कर रहा है जिसमें शहर के समाजसेवी लोग और स्वयं ग्रुप के सदस्य मास्क के लिए मदद कर रहे हैं।