इटारसी। जब तक कोरोना(Corona) के खिलाफ कोई वैक्सीन(vaccine) नहीं बन जाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। यह संदेश लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया ग्रुप(Social media Group) अपनी इटारसी के सदस्य बाजार में मास्क का वितरण कर रहे हैं और लोगों को हमेशा मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथ धोने का सुझाव दे रहे हैं। आज भी अपनी इटारसी ग्रुप के सदस्यों ने शाम को मुख्य बाजार सहित सब्जी मंडी, तालाब क्षेत्र में मास्क वितरण किया। कोरोना संक्रमण को रोकने और उसकी चेन तोडऩे की मंशा लेकर ग्रुप के सदस्यों ने जनसहयोग और आपसी सहयोग से मास्क वितरण का अभियान प्रारंभ किया है। हर रोज अलग-अलग समय, सुबह, दोपहर और शाम को ये सदस्य स्वयं मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क वितरण कर रहे हैं। ये आमजन को मास्क पहनने की सलाह के साथ उनको इस बात का अहसास भी करा रहे हैं कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, स्वयं को और अपने परिवार को इस वायरस से बचाने के लिए एकमात्र मास्क ही सहारा है।