नपाध्यक्ष ने संजीवनी क्लीनिक का लेआउट डलवाया, तीन अन्य वार्डों में निर्माण कार्य देखने पहुंचे

Post by: Aakash Katare

– नगरपालिका अध्यक्ष ने लाडली बहना योजना के शिविर का भी निरीक्षण किया, बहन आशा परदेशी का फार्म भरा

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने नेशनल हाईवे खेड़ा पर बन रही वही संजीवनी क्लीनिक का ले आउट आज उपयंत्री मुकेश जैन व तकनीकी टीम से डलवाया। यहां 24 लाख रुपए लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण होना है। 

विकास यात्रा के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया था। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 30 में बन रही रोड, 09 में बन रही नाली और 25 प्रस्तावित रोड निर्माण स्थल का जायजा लिया।

वार्ड 25 में निरीक्षण के दौरान पार्षद शुभम गौर, वार्ड 09  में पूर्व पार्षद राजकुमार यादव मौजूद थे।

IMG 20230407 WA0306
  • वार्ड 09 में नाली निर्माण स्थल पर जमीन विवाद आ रहा था।
  • लाडली बहना योजना के शिविर का जायजा लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) द्वारा लाडली बहना योजना के तहत बहनों के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के लिए वार्ड क्रमांक 24, 25, 26 के शिविर में पहुंचकर महिलाओं से चर्चा की। इस  दौरान वार्ड क्रमांक 24 की बहन आशा परदेसी का फॉर्म नगरपालिका अध्यक्ष ने भरा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!